Corona solution- plasma Therapy-प्लाज्मा थेरपी
What is plasma Therapy
प्लाज्मा थेरपी क्या है
If Don't want to read listen news in video,
पढना नहीं है तो व्हिडीओ मे सुनो पुरी न्यूज़
“ First we will see Blood Plasma
Blood plasma is similar to yellow liquid component of blood that holds blood cells in whole blood in suspension.
It is liquid part of the blood that carries cells and proteins throughout the human body.
It is mostly 95 percent water (up to 95% by volume),
and it contains important dissolved proteins (6–8%) (e.g., serum
albumins, globulins, and fibrinogen).
also glucose, clotting factors,
and electrolytes (Na+,
Ca2+, Mg2+, HCO3−, Cl−, etc.),
and hormones, carbon dioxide (plasma
being the main medium for excretory product transportation), and oxygen.
“Blood Plasma - How to get


“ प्लाज्मा थेरेपी भारत में
दिल्ली में प्लाज्मा थेरपी का इस्तेमाल करके कोरोना वायरस के चार मरीजों का इलाज चल रहा है। अब दिल्ली सरकार बाकी सीरियस मरीजों में प्लाज्मा थेरपी का इस्तेमाल करना चाहती है।
इसमें उसे दो चीजों की सख्त जरूरत है। पहली केंद्र सरकार से मंजूरी और दूसरी कोरोना को हरा चुके लोगों का प्लाज्मा।
फिलहाल लोग प्लाज्मा डोनेट करने से डर रहे हैं। सीधे तौर पर इस थेरपी में एंटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। किसी खास वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है।जो मरीज इस वायरस की वजह से बीमार हुआ था जब वह ठीक हो जाता है तो उसके शरीर में इस कोविड वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनता है।
वही एंटबॉडी उसके शरीर से निकालकर दूसरे बीमार मरीज में डाल दिया जाता है वहां जैसे ही एंटीबॉडी जाता है मरीज पर इसका असर होता है और वायरस कमजोर होने लगता है, इससे मरीज के ठीक होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
यह ब्लड डोनेशन जैसा नहीं है इसमें तीन महीने वेट भी नहीं करना होता अगर आपका मन करे तो 10 दिन बाद दोबारा आकर प्लाज्मा दे सकते हैं। उन्होंने प्लाज्मा थेरपी को बाकी तरह के इलाजों से कम खर्चीला भी बताया।
Other Videos:-
0 Comments