Mukesh Ambani Became Reachest person of Asia By Beating Jack Ma

मुकेश अम्बानी बन गए आशिया के सबसे रईस आदमी 


If Don't want to read listen news in video,
पढना नहीं है तो व्हिडीओ मे सुनो पुरी न्यूज़

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ बड़ी डील की है. 

फेसबुक-जियो डील पर मुहर लगते ही मुकेश अंबानी एक बार फिर इस मंदी के दौर में भी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

फेसबुक ने रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक रिलायंस जियो में       43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.




इस डील के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति अलीबाबा.कॉम के संस्थापक जैक मा से अधिक हो गयी है.

इस निवेश के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति अंबानी की संपत्ति बढ़कर करीब 49 अरब डॉलर हो गई है.

इस डील के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के भाव बढ़ने से अंबानी की संपत्ति जैक मा से करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है.