भारत के डॉ. हर्षवर्धन बने "WHO" के चैयरमेन - जानिए कौन है वो - Dr. Harshvardhan became new WHO chairmen-know all about him
भारत के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बने "WHO Executive board" के चैयरमेन
- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जो की एक डॉक्टर है, शुक्रवार २२ मई २०२० में उनको WHO के executive board के चैयरमेन (See on WHO site) का पदभार सोपा गया।
- WHO के executive board में कुल ३४ लोग होते है , जो की अलग अलग देशों से आरोग्य विभाग के तद्न्य और लगभग डॉक्टरी फील्ड के होते है। (WHO 34 Members List-2020)
डॉ. हर्षवर्धन गोयल परिचय :

- जन्म : १३ दिसम्बर १९५४ ( उम्र ६५ साल ) दिल्ली में हुआ।
- परिवार :
माता-पिता : "स्नेहलता और ओमप्रकाश गोयल"
पत्नी : "नुतन "
संतान : २ लडके "मयंकभरत" और "सचिन" , १ लड़की "इनाक्षी"
उनके परिवार के साथ वो दिल्ली के कृष्ण नगर एरिया में रहते है।
- शिक्षण :
प्राथमिक शिक्षण : एंग्लो संस्कृत विक्टोरिआ जुबली सीनिअर सेकेंडरी स्कुल , दरियागंज।
पदवी : "आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा " , ( गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर ) ।
पदवी : "आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा " , ( गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर ) ।
- व्यवसाय : नाक, कान और गले के रोगों के डॉक्टर ( Otorhinolaryngologist )
- राजनितिक जीवन :
- हर्षवर्धन बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे है।
- वो पहली बार १९९३ में कृष्णा नगर, दिल्ली से विधानसभा के लिए बीजेपी से जीते थे।
- उन्होंने १९९४ में पोलियो उन्मूलन योजना का प्रारम्भ किया था, और उसकी सफलता की वजह से वो पुरे देश में अपनाया और चालू किया गया था।
- १९९६ में वो शिक्षा मंत्री बने थे।
- हर्षवर्धन १९९३ से अभी तक इलेक्शन में कभी भी नहीं हारे।
- २०१३ में उन्हें बीजेपी से दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
- हर्षवर्धन भारत के केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मई २०१९ से है, जो की बीजेपी के है।
अगर इनफर्मेशन आपको अच्छी लगी तो प्लीज कमेंट करे।
और ब्लॉग को सब्स्क्राइब करे।
Visit our Youtube channels & pls Subscribe :- Mental Biographic channel & Mental Cartoons
plz share , plz share , plz share , plz share
plz share , plz share , plz share , plz share
0 Comments